पूरे देश को घुसपैठियों से मुक्‍त करेंगे: अमित शाह

नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रैटिक अलायंस (नेडा) की बैठक में हिस्‍सा लेने असम पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों के बहाने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूर्वोत्‍तर में फूट डालो, राज करो की नीति अपनाई। यही नहीं नॉर्थ ईस्ट में आतंकवाद की समस्या को सुलझाने के बजाए कांग्रेस ने इसे और फैलाया। शाह ने कहा कि असम ही नहीं पूरे देश को विदेशी घुसपैठियों से मुक्‍त किया जाएगा और इसके लिए योजना तैयार की जा रही है।